Electric Cars

Top Five Affordable Electric Cars 2024 | Under 15 Lakhs Electric Cars| EV HINDI



Top Five Affordable Electric Cars 2024 | Under 15 Lakhs Electric Cars| EV HINDI

दोस्तों पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को देख के इलेक्ट्रिक व्हीकल का डिमांड डे बाय डे बढ़ते जा रहा है तो आज मैं आप लोगों को फाइव अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताऊंगा जो कि हमें 15 लाख के अंदर भी देखने को मिलेंगी और एक काफी

अच्छा रेंज लेके आती हैं चलिए शुरू करते हैं उससे पहले अगर अभी तक आपने चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर ले ताकि आगे भी आपको ऐसे ही इंटरेस्टिंग वीडियो मिलते रहे हैं तो स्टार्ट करते हैं फिफ्थ पोजीशन से तो फिफ्थ पोजीशन पर जो हमें इलेक्ट्रिक कार

देखने को मिलती है वो है t र e इसमें आपको 26 किवा आ का बैटरी पैक देखने को मिलेगा 315 किमी का रेंज देखने को मिलेगा जो कि सर्टिफाइड रेंज है रियल रेंज आपको 215 किमी के अलम समम देखने को मिल जाएगा 74 बीएचपी का मोटर पावर देखने को मिलेगा 0 टू

60 की स्पीड जाने में यह गाड़ी सिर्फ 5.7 सेकंड लेती है जो गाड़ी के साथ आपको चार्जर मिलता है उस चार्जर से यह गाड़ी चार्ज होने में लगभग 9 से 10 घंटे ले लेती है 10 से 100% होने में और अगर आप डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज कर करते हैं तो 0

टू 80 पर चार्ज होने में यह गाड़ी मात्र 1 घंटे के करीब में लेती है प्राइस की बात करें तो इसका स्टार्टिंग प्राइस आपको 12.49 लाख होने वाला है और टॉप एंड वेरिएंट का प्राइस आपको . 75 लाख होने वाला है अगर इस गाड़ी पे मैं अपना ओपिनियन

दे अभी के टाइम की यह आउटडेटेड गाड़ी है गाड़ी को डिस्क्लोज कर देना चाहिए और इसकी फेस्ट लिफ्ट वेरिएंट लाना चाहिए जो कि कम प्राइस में आए अब बात करते हैं फोर्थ पोजीशन पे आने वाली इलेक्ट्रिक कार के बारे में तो फोर्थ पोजीशन पे जो हमें

इलेक्ट्रिक कार देखने को मिलती है वो है सिटन की तरफ से ec3 यह एक फ्रांस बेस्ट कंपनी है और यह वैल्यू फॉर मनी इलेक्ट्रिक कार इंडिया में प्रोवाइड करती है इसमें आपको 29.2 किवा का बैटरी देखने को मिलेगा जिसके मदद से यह गाड़ी 320 किमी का रेंज

प्रोवाइड कर देती है वो भी सर्टिफाइड वाला बट रियल रेंज की बात करें तो 240 टू 250 के अराउंड आपको रियल रेंज देखने को मिल जाएगा 76 बीएचपी का मोटर पावर देखने को मिलेगा इसमें आपको 143 एए का टॉर्क देखने को मिलेगा और टॉप स्पीड की बात करें तो इस

गाड़ी के साथ आपको 107 किमी पर आर की टॉप स्पीड भी मिल जाएगी जो गाड़ी के साथ चार्जर मिलता है उस चार्जर से इस गाड़ी को फुल चार्ज होने में लगभग 10 से 11 घंटे लग जाते हैं और 0 टू 80 पर चार्ज होने में डीसी फास्ट चार्जर के मदद से यह गाड़ी

मात्र 57 मिनट लेती है लेकिन ऑलमोस्ट आपको एक घंटे लग की जाएंगे अब प्राइस पे आते हैं तो इसका स्टार्टिंग प्राइस आपको ₹1 6 लाख होने वाला है और टॉप एंड वेरिएंट का प्राइस आपको 12.49 लाख होने वाला है इस गाड़ी पे मैं अपना ओपिनियन देता हू इसका

शोरूम नेटवर्क की बात करें साउथ इंडिया में थोड़ा आपको अच्छा शोरूम नेटवर्क देखने को मिल जाएगा नॉर्थ इंडिया के कंपेयर में अब बात करते हैं गाड़ी के बारे में तो गाड़ी का डिसेंट इंटीरियर देखने को मिल जाएगा डिसेंट फीचर के साथ आती है लेकिन वैल्यू फॉर मनी एक इलेक्ट्रिक कार बन जाती

है वैसे इसका फुल रिव्यू वीडियो देखना चाहते हैं तो डिस्क्रिप्शन में लिंक मिल जाएगा वहां से जाके आप फुल वीडियो देख देख सकते हैं थर्ड पोजीशन पे है अभी रिसेंटली लॉन्च हुई टा पच e इसमें आपको दो बैटरी का ऑप्शन मिल जाते हैं 25 किवा आ और 35 किवा

आर 25 किवा आ के मदद से ये 315 किमी का रेंज प्रोवाइड कर देती है सफाइड वाला रियल रेंज वही आपको 250 किमी के करीब का देखने को मिल जाएगा और मोटर की बात करें तो 60 किलोवाट का मोटर देखने को मिल जाएगा इस वाले वेरिएंट में अब आते हैं 35 किवा आरा

वाले वेरिएंट पे इसमें आपको 421 किमी का आईडीसी रेंज देखने को मिल जाएगा बट रियल रेंज आपको 350 करीब में देखने को मिल सकता है और इसमें आपको 90 किवा का मोटर देखने को मिल जाएगा गाड़ी की टॉप स्पीड की बात की जाए तो 140 किमी पर आर का टॉप स्पीड इस

गाड़ी के साथ देखने को मिलेगा जो गाड़ी के साथ चार्जर ऑफर किया जाएगा उससे आप अगर गाड़ी चार्ज करते हैं तो 10 से 11 घंटे के करीब में लग जाएंगे डीसी फास्ट चार्जर के मदद से यह गाड़ी 10 से 80 पर चार्ज होने में मात्र 59 मिनट्स लेती है अब प्राइस के

बारे में बात करें तो इसका स्टार्टिंग प्राइस जो इंट्रोडक्टरी प्राइस रखा गया है वह 0.99 लाख है और टॉप एंड वेरिएंट का प्राइस आपको . 449 लाख है लेकिन यहां पे एक ट्विस्ट है अगर आप 7.2 किवा का चार्जर लेते हैं तो ₹5000000 आपको एक्स्ट्रा देने पड़ेंगे और अगर आप सनरूफ वाला वेरिएंट

लेते हैं तो 00000 आपको और एक्स्ट्रा देने पड़ेंगे और यह प्राइस कभी भी बढ़ सकता है जो इसका एक्चुअल इंट्रोडक्टरी वाला प्राइस है वो यह तो जो दो फीचर लेंगे उसके लिए आपको हर दम ₹5000000 एक्स्ट्रा देने पड़ेंगे लेकिन इंट्रोडक्टरी प्राइस कभी भी बढ़ सकता है सो अगर आप इस गाड़ी को लेने

का सोच रहे हैं तो सही टाइम है गाड़ी के बारे में बात करूं तो गाड़ी ओवरऑल मुझे काफी अच्छी लगती है एक मिनी एवी कार है और इलेक्ट्रिक कार के कंपैरिजन में यह काफी अच्छी है और नई आर्किटेक्चर में बनके आई हुई है वैसे अगर आप इसका फुल रिव्यू

वीडियो देखना चाहते हैं तो डिस्क्रिप्शन में लिंक मिल जाएगा जाके वहां से फुल रिव्यू वीडियो देख सकते हैं अब बात करते हैं नंबर टू की तो नंबर टू पे है ऑप्शन मिल जाते हैं एक आपको 19.2 किवा आर का और एक आपको 24 किवा आर का देखने को मिल

जाता है 19.2 किवा आर के बैटरी के मदद से यह गाड़ी 250 किमी का रेंज दे देती है बट रियल रेंज आपको वही 170 से 180 किमी का बीच का देखने को मिलेगा वो डिपेंड करता है कि आप गाड़ी को कैसे चलाते हैं और जब आते

हैं 24 किवा वाले में तो उसमें आपको सर्टिफाइड रेंज आपको 350 किमी का देखने को मिल जाएगा बट रियल रेंज आपको 270 से 280 किमी के बीच का देखने को मिलेगा मोटर पावर की बात करें तो 60.3 बीएप का मोटर पावर होने वाला है और 110 एएम टॉर्क होने वाला

है 0 टू 100% चार्ज होने में यह गाड़ी लगभग 7 से 8 घंटे के करीब में ले लेती है विथ जो आपको चार्जर मिलता है उसके साथ और जो टॉप एंड वेरिएंट है वह लम समम 9 घंटे करीब में ले लेती है डीसी फास्ट चार्जर के

मदद से 10 टू 80 पर चार्ज होने में यह गाड़ी मात्र 58 मिनट्स लेती है और प्राइस की बात करें तो इसका स्टार्टिंग प्राइस 88.7 लाख है और टॉप एंड वेरिएंट का प्राइस आपको 12.04 लाख है गाड़ी के बारे में बात करूं तो एक अच्छी गाड़ी एक अच्छे प्राइस

सेगमेंट में मिल जाती है जो कि एक अच्छी चॉइस भी बन जाती है अब बात करते हैं फर्स्ट पोजीशन की तो फर्स्ट पोजीशन पे है एज की कोमट तीन दरवाजों वाली कंपैक्ट एक इलेक्ट्रिक कार ये एजी की तरफ से आने वाली दूसरी इलेक्ट्रिक कार है इसके बैटरी के

बारे में बात की जाए तो इसमें आपको 17.3 किवा आ का बैटरी मिल जाता है जिसके मदद से इसमें आपको 230 किमी का एआर एआई रेंज देखने को मिल जाता है बट रियल यही आपको 270 से लेकर 280 किमी का बीच का देखने को मिलेगा 42 बीएचपी का मोटर पावर देखने को

मिलेगा 110 एए टॉर्क होने वाला है 3.3 किवा का चार्जर आपको दिया जाता है जिसके मदद से यह गाड़ी 0 टू 100% चार्ज होने में लगभग 7 घंटे ले लेती है इसमें आपको डीसी फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को नहीं मिलेगा प्राइस की बात करें तो प्राइस इसका

7.98 लाख होने वाला है लो लोअर वेरिएंट का और टॉप एड वेरिएंट का प्राइस आपको 99.98 लाख होने वाला है इसमें आपको तीन तीन वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं सो यह है अभी तक की इंडिया की सबसे चीपेस्ट इलेक्ट्रिक कार वो भी ट्रस्टेबल ब्रांड की

तरफ से अब आप लोग सोच रहे होंगे कि मैंने इसमें टा nex1 e को जगह नहीं दिया जो कि एक 15 लाख के अंदर देखने को मिल जाता है उसका बेस वेरिएंट तो मेन रीजन था कि 15 लाख के अंदर ही ये इतनी अच्छी-अच्छी कारें हमें देखने को मिल जाती है प्राइस सेगमेंट

के हिसाब से बेसिकली डिपेंड करता है कि प्राइस सेगमेंट क्या है तो उसी हिसाब से यह कार मुझे उससे अच्छी लगी क्योंकि nex1 के बेस वेरिएंट में हमें उतना ज्यादा फीचर नहीं देखने को मिलता है जितना कि इन गाड़ियों में हमें देखने को मिल जाएगा वो

भी उससे कम ही प्राइस में सो आई होप आपको वीडियो भी अच्छा लगा होगा तो वीडियो को लाइक करके चैनल को भी सब्सक्राइब कर लें और अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का क्वेश्चन बना हुआ है तो कमेंट सेक्शन में बे टेंशन के कमेंट कर सकते हैं जिसका जवाब

हम जरूर देंगे तब तक के लिए मैं आप लोग से यही बोलना चाहूंगा गो ग्रीन गो इलेक्ट्रिक

#electriccar #bestelectriccars #electriccars2024
#evhindi

Top Five Affordable Electric Cars 2024 | Under 15 Lakhs Electric Cars| EV HINDI

Top 5 Affordable Electric Cars in India 2024👌 | Budget Electric Cars | Electric Vehicles India | Most Affordable Electric Cars | Cheapest Electric Cars

Here are 5 most affordable electric cars available in India in 2024, perfect for budget-conscious individuals who want to embrace sustainable and eco-friendly transportation options

ElectricVehicles.in


For Advertisements In This Channel Please Contact : crm@electricvehicles.in
Electric vehicles : https://amzn.to/3udLDjU

For More Info – Follow us on:
Twitter: https://twitter.com/evehiclesindia
Instagram: https://www.instagram.com/electricvehicles.inhindi/

Video Tags :
electric cars,
electric cars 2024,
2024 electric cars,
upcoming electric cars in india 2024,
best electric cars 2024,
new electric cars,
upcoming electric cars in india,
best electric cars,
electric car,
upcoming electric cars in 2024,
electric cars 2023,
electric cars in india,
new electric cars 2024,
upcoming electric cars 2024,
best electric cars 2023,
upcoming electric cars,
electric cars india,
electric car in india,
cheapest electric cars in india 2024

Write A Comment