Electric Motorcycles

Affordable Electric Scooter In Pakistan | YJ Scotty Review 2024 | Low Price E-Bike In Pakistan



Affordable Electric Scooter In Pakistan | YJ Scotty Review 2024 | Low Price E-Bike In Pakistan

अस्सलाम वालेकुम फ्रेंड्स वेलकम टू अली खान ऑटो कंपनी और आप सब देख रहे हैं जी लॉग्स और जीलॉग के इस रिव्यू में हम आपके लिए लेके आए हैं जो हमारे पास कम प्राइसेस में मॉडल्स थे सोचा आज उनका भी रिव्यू आपके साथ लेके हैं तो वीडियो को गौर से

देखिएगा इसमें जो इन स्कूटीज की हम स्पेसिफिकेशंस बताएंगे उनको भी आपने गौर से सुनना है और लास्ट में बताएंगे इसकी प्राइस तो वो भी आपने जाननी है क्योंकि इससे पहले बहुत सारे हमने मॉडल्स की जो वीडियोस बनाई है तकरीबन वो तमाम 2 लाख से ऊपर के मॉडल्स से लेकिन आपके लिए स्पेशल

डिस्काउंटेड प्राइस पे और खास तौर पे हमारे जिशान भाई के कहने पे हम लोगों ने आपके लिए एक इकोनॉमिक प्राइस के अंदर इकोनॉमिक बजट के अंदर एक स्कूटी लाए हैं जो कि आज आपको रिव्यू इसका बना के शेयर करेंगे जैसा कि हमने बताया लो बजट में

हमारे पास स्कूटीज आ चुकी है जिसमें आपको डार्क ग्रीन कलर रेड कलर येलो कलर में स्कूटीज मिल जाएंगी बहुत ही खूबसूरत है स्मार्ट लुक है स्मार्ट साइज है और इसका 360 भी आपको दिखाते हैं और साथ ही आपको बताते हैं इसके फीचर्स क्या-क्या हैं तो ले चलते हैं आपको इसकी डिस्प्ले की जानिब

सबसे पहले आप देख सकते हैं कि यहां पे हमारे हमारे पास इसका ऑडो मीटर अवेलेबल है जहां पे आपको किलोमीटर पर आर टॉप स्पीड का ऑप्शन नजर आ रहा है इसके वट्स नजर आ रहे हैं बैटरी बार्स नजर आ रहे हैं इंडिकेटर का ऑप्शन है और बहुत सारे ऑप्शंस आपको

इसमें नजर आ जाएंगे लेफ्ट हैंड साइड पे इसके हमारे पास जो है वो लाइट का ऑप्शन है इसी के साथ-साथ हमारे पास इसका इंडिकेटर्स का ऑप्शन है न का ऑप्शन है और राइट हैंड साइड पे हमारे पास इसका पार्किंग का ऑप्शन है और लाइट ऑन ऑफ का भी ऑप्शन मिल जाता है

आफ्टर मार्केट ग्रिप्स इसमें बड़ी खूबसूरत सी इंस्टॉल की गई है शॉटी से इसके व्यूवर्स हैं बहुत ही खूबसूरत और सबसे खूबसूरत चीज जो इसकी स्मार्ट लुक है और जो इसका साइज है वो बिल्कुल आइडियल है ना तो ये बहुत बड़े साइज में स्कूटी है और ना ही

बहुत छोटे साइज में स्कूटी है वो तमाम मेल फीमेल खवातीन बहनें बेटियां और बच्चे जो कि एक आइडियल साइज में स्कूटी चाहते हैं जो कि हमारे पास अली खान ऑटो कंपनी पे आ चुकी है बहुत ही स्मार्ट सी है लाइट वेट है खास तौर पे आप आए जब आप आके इसको

फिजिकली राइड करेंगे तब आपको बता लगेगा कि इनका वेट निहायत ही कम है साइड से आप देख रहे हैं फ्रेंड्स जो इसकी सिटिंग कैपेसिटी है जैसा कि आपको इसकी सीट के ऊपर नजर आ रहा है कि टू पर्सन इस पे इजली बैठ सकते हैं दोनों बंदे इजली बैठ के इसको राइड कर

सकते हैं जो पीछे बैठेगा उसके यहां पे फुट रेस्ट आएगा और जो आगे बैठने वाला राइडर है वो उसके पांव की ये स्पेस आपको नजर आ रही है यहां पे वो बैट के इसको राइड कर सकता है इसी के साथ-साथ आपको ये सिंगल साइड स्टैंड का ऑप्शन भी दिया हुआ है और डबल

स्टैंड पे भी आप इसको लगा सकते हैं और मजीद इसकी बैक लाइट के हवाले से आपको बताता चलूं और फिर फ्रंट लाइट के बारे में भी बात करते हैं तो बैक लाइट आप देख सकते हैं क्रिस्टल क्लियर और निहायत खूबसूरत बड़ी सी बैकलाइट हमें मिल जाती है जैसे

किसी बड़ी गाड़ियों में हमारे पास आती है इंडिकेटर्स का ऑप्शन देख सकते हैं बैकलाइट का ऑप्शन देख सकते हैं यहां पे भी इंडिकेटर का ऑप्शन है और इसी की बैक लाइट थ्रो यहां से आपकी नंबर प्लेट या नेम प्लेट में भी हो रही है मडगार्ड आप इसका

देख लें और इसी के साथ-साथ आप इसको टायर्स देख रहे हैं कि जो हमारे पास इसका टायर साइज है वो 10 इंच टायर साइज इसमें अवेलेबल है डिस्क ब्रेक की जगह हमारे पास इसमें ड्रम ब्रेक का ऑप्शन दिया हुआ है मोटर जो है इसकी बीएलडीसी 650 वाट की

इसमें मोटर इं इंस्टॉल की गई है और जो सस्पेंशन है वो दोनों साइड पे ड्यूल इसके शॉक्स इंस्टॉल किए गए हैं जो कि इसका सस्पेंशन बड़ा स्मूथ और रिलायबल बनाते हैं इसी के साथ-साथ जो पीछे जैसे मैंने बताया सीटिंग कैपेसिटी फॉर 2 पर है बैक साइड पे

इसकी बैक रेस्ट आप देख रहे हैं एलुमिनियम की इसमें बैक रेस्ट लगाई गई है फिलियन बैठे हुए राइडर हैं उनके लिए एक सपोर्ट भी मिल जाती है और यहां पे भी आपका अच्छा एक फॉर्म मिल जाता है सीट ओपन करके भी आपको दिखाते हैं लेकिन उससे पहले आपको बताते

हैं जो इसकी फ्रंट लुक है जैसा कि आपने शुरू में भी देखा बहुत ही खूबसूरत स्कूटी शेप इसकी जो है इसमें आपको यहां पे फ्रंट नोज के ऊपर इंडिकेटर्स नजर आ रहे हैं यहां पे आपको इसकी एलईडी ब्राइट लाइट वाइट लाइट मिल जाती है और कलर जैसा कि ग्लोइंग और

अपीलिंग कलर है इसमें येलो कलर रेड कलर और हमारे पास डार्क ग्रीन कलर में भी ऑप्शंस अवेलेबल हैं ये जो मॉडल्स हैं इनके कुछ इंडिकेटर्स में फर्क है लाइट्स में फर्क है क्योंकि इसमें जो प्राइसेस हैं जैसा कि मैंने आपको बताया कि कम प्राइसेस से

स्टार्ट हो रही है और अबब प्राइस बिलो ₹ लाख और अबोव ₹2000000 भी इसी में आपको मॉडल्स मिल जाएंगे तो ये डिफरेंट कंपनीज की स्कूटी है जिसमें e क्राउन की भी है वाई ज की भी है स्मार्ट स्कूटी भी है और डिफरेंट बेसिकली ये चाइनीज स्कूटीज हैं जो

के इलेक्ट्रिक है स्मार्ट लुक स्मार्ट साइज में हमारे पास स्टॉक में अवेलेबल है और इनकी जो प्राइसेस है वो भी आपको बताते हैं फ्रंट साइड पे अगर आपको दिखाते चले जो इसका शॉक्स हैं बहुत कंफर्टेबल है और अगर इस साइड से आपको दिखा दे तो हमारे पास

इसके जो फ्रंट पे भी ब्रेक्स हैं वो भी हमारी ड्रम ब्रेक्स हमारे पास अवेलेबल हैं 10 इंच इसका टायर साइज है और सस्पेंशन इसका बहुत ही स्मूथ है मैं इसके ऊपर आपको एक स्कूटी प बैठ के भी चेक कराता हूं बल्कि इसको स्टैंड से रिमूव कर लेते हैं

तो आप देख सकते हैं कि एक बड़ी स्मार्ट सी स्कूटी है आप देख सकते हैं कि मैं इसके ऊपर बैठा हुआ हूं और आप इजली इसको राइड कर सकते हैं आप देख सकते हैं कि मैं स्कूटी पे इस टाइम पे बैठा हुआ हूं बड़ी स्मार्ट

सी स्कूटी है और मेल फीमेल सब इसको इजली यूज कर सकते हैं बहुत बड़े साइज में नहीं है तो इसके अलावा जो इसमें फीचर्स हैं जैसा कि मैंने आपको बताया अ मोड का भी इसके अंदर फीचर है आप वन टू और थ्री मोड पे इसको स्विच करके आप इसकी स्पीड को

एनहांस भी कर सकते हैं और रिड्यूस भी कर सकते हैं चलाने का तरीका मैं बता देता हूं बहुत ज्यादा ऐसे लोग हैं जो हमसे पूछते हैं कि इनको चलाया कैसे जाता है कोई चलाने में कोई दुश्वार तो नहीं होती बिल्कुल इजी है बहुत ही आसानी से आप इसको राइड कर सकते

हैं सिर्फ आपने ये स्विच ऑन करना है स्विच ऑन करने के बाद आपने सिर्फ इसकी रेस देनी है और ये चलने लग जाएगी ये राइट साइड पे इसकी अगली ब्रेक है जिसको फ्रंट ब्रेक कहते हैं और लेफ्ट हैंड साइड पे इसकी रियर ब्रेक है जो पिछली ब्रेक कहते हैं दोनों

में से कोई भी ब्रेक आप यूज कर सकते हैं लेकिन मोस्टली जो रियर ब्रेक है पिछली ब्रेक यूज की जाती है आई रिपीट कि आपने जस्ट इसकी रेस को एंटी क्लॉक वाइज मूव करना है आपकी स्कूटी चलने लग जाती है तो बहुत आसान है स्कूटी को चलाना बिल्कुल भी

मुश्किल नहीं है आप तीन से चार दिन में जिसने कभी साइकिल भी नहीं चलाई वो भी इजली चला सकता है स्टोरी स्पेस के हवाले से आप देख सकते हैं कि यहां पे फ्रंट पे भी आपके पास एक अच्छी खासी स्टोरी स्पेस मिल जाती है जहां पे आप अपना रोजमर्रा का सामान

इजली कैरी कर सकते हैं इसके अलावा अंडर द सीट भी आपको एक स्टोरी स्पेस मिल जाती है जैसा कि मैंने बताया कि स्विच को कीज को लेफ्ट साइड प रोटेट करने पे आपका जो बैक बूट है स्कूटी का वो ओपन हो जाएगा इसमें हमारे पास इसका एक चार्जर है यहां पे आप

अपने साथ कोई हैंड कैरी सामान वगैरह कर सकते हैं ये इसकी बैटरीज की वारंटी गारंटी ओनर्स मैनुअल बुक वगैरह भी अवेलेबल है यहां पे आपको यह ब्रेकर दे दिया जाता है जिसको आप ऑन ऑफ कर सकते हैं और अपनी स्कूटी को चोरी होने से भी बल्के बचा सकते

हैं अब आपकी स्कूटी चोरी होने का बिल्कुल भी कोई जवाब ही नहीं पैदा होता कि कोई स्कू चोरी करके ले जाए अंट्स उठा के लेके जानी पड़ेगी तो मजीद आपको बताते चलें कि दो बंदे इसके ऊपर इजली बैठ सकते हैं जो इसके ऊपर लेदर लगाया गया

है इस कलर के साथ ये देख सकते हैं कि ब्राउन कलर का जैसे लैंड क्रूजर और बड़ी गाड़ियों में आता है और रेड पे भी हमारा यही लेदर लगा हुआ है जबकि उस येलो के साथ हमारा ब्लैक कलर में सीड हमारे पास अवेलेबल है यहां पे इनका विन नंबर लिखा

हुआ होता है फ्रेंड्स जो कि इसकी सीरियल नंबर होता है जिससे आपकी स्कूटी की पहचान होती है और इसी तरह मोटर पे भी भी एक नंबर दिया गया होता है जो कि हमारे रिकॉर्ड्स में हम लोग एंटर करते हैं बड़ी स्मार्ट सी बड़ी खूबसूरत सी स्कूटी जो कि अखान ट

कंपनी प आपके लिए हाजिर है आ चुकी है जिसमें आपको ग्रीन येलो और रेड कलर मिल जाएगा रिमोट से भी आप इसको स्टार्ट कर सकते हैं रिमोट से भी स्टार्ट करने का तरीका बता देते हैं इलेक्ट्रिक बटन को टू टाइम आपने प्रेस करना है और आपकी स्कूटी

स्टार्ट हो चुकी है अब आप अपनी स्कूटी को बगैर किसी चाबी के भी इजली राइड कर सकते हैं रिमोट की मदद से भी इसको स्टार्ट करके चला सकते हैं अब अपने छो बहन भाइयों को और खुद भी आप इजली इसको राइड करके लेके जा सकते हैं एडल्ट्स के लिए भी है बच्चों के

लिए भी है बड़ों के लिए भी खास तौर पर स्कूल गोइंग चिल्ड्रन कॉलेज यूनिवर्सिटी गोइंग मेल फीमेल्स सब इसको इजली राइड कर सकते हैं डिजिटल दौर जिस तरह आता है जो नई अपग्रेडेशन आती है नई इनोवेशंस आती है मार्केट में उसी तरह अब लोग 70 मोटरसाइकिलों वाले दौर से निकल के

ऑटोमेटिक चीजों की तरफ आ रहे हैं अगर आपको जिशान भाई दिखाते चले तो हमारे पूरे ग्राउंड के ऊपर इस टाइम आपको पाकिस्तान न के जदीद तरीन हमारे पास वेरिएंट्स नजर आएंगे जिनमें हमारे पास न्यू एशिया रमज मेट्रो t9 8s प्र ई के और अदर ब्रांड्स हमारे पास मिल जाएंगे अब लोग अपग्रेड हो

रहे हैं अब उन कन्वेंशनल बाइक जो रेगुलर कॉमन बाइक्स हैं 7125 उनसे लोग निकल चुके हैं या फिर आपको स्पोर्ट्स कैटेगरी या ईवी में हमारे पास एक नई चीज न्यू टेक्नोलॉजी आपको मिलेगी तो आप भी अब अपने उन कन्वेंशनल बाइकों से निकल के एक नई

अपग्रेड चीज की तरफ आएं और बात करते हैं इसकी प्राइस की जानिब जिस का बड़ी बेसब्र से इंतजार कर रहे हैं तो प्राइस इसकी क्या है वो हम आपको बताते हैं प्राइस जो है फ्रेंड्स इन स्कूटीज की डिफरेंट प्राइसेस हैं इनकी जो स्टार्टिंग प्राइस है ₹1

65000 है उन लोगों के लिए जो कि लॉग के सब्सक्राइबर्स होंगे जो कमेंट्स में हमें मैसेजेस करते हैं जो कि अपनी अ राय का इजहार भी करते हैं और हमें बोलते हैं कि हमारे लिए कौन से प्रोडक्ट का रिव्यू लेके आए जिशान भाई और इसके साथ-साथ जो अली खान टो कंपनी के

उसी को हम इस ₹1 65000 की प्राइस में यह स्कूटी देंगे 165 में भी आपको इसी मॉडल इसी वेरिएंट में मिल जाएगी 195 में भी फ्रेंड्स इसी शेप इसी मॉडल इसी डिजाइन में मिलेगी और ₹2000000 में भी आपको इसी शेप इसी मॉडल इसी वेरिएंट में स्कूटी मिल

जाएगी उसकी रीजन ये है कि कुछ स्कूटीज हैं जिनकी मोटर जो है वो बड़े ज्यादा वाट के साथ है 650 वाट के अलावा 800 वाट या 1000 वाट के साथ है बैटरीज उनकी 12 वाट और 14 एंपियर की जगह 12 वाट और 20 एंपियर है 26

एंपियर है तो इस तरह से जैसे-जैसे उनकी फीचर्स और स्पे इनकी जो कंपोनेंट्स की जो वो है बढ़ती जाएगी तो उसी तरह इनकी प्राइसेस भी बढ़ती जाएगी उम्मीद करते हैं आपको आज का ये रिव्यू पसंद आया होगा कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा चैनल को लाइक सब्सक्राइब करना मत भूलिए दुआओं में याद

रखिएगा अपना ख्याल रखिएगा अस्सलाम वालेकुम

Affordable Electric Scooter In Pakistan | YJ Scotty Review 2024 | Low Price E-Bike In Pakistan

Showing you YJ future affordable electric scooter available in Pakistan. This has good motor,and females can ride it easily.

#electricscooter #electricbike #ebike

DISCLAIMER:
Yeh Video Sirf Informational Purposes K Lye
We are Not Responsible For Any Profit or Loss

Follow Us On Social Media

WEBSITE: pkrides.com
TIKTOK: https://www.tiktok.com/@realzeevlogs
FACEBOOK: https://www.facebook.com/realzeevlogs
INSTAGRAM: https://www.instagram.com/realzeevlogs/
PINTREREST: https://www.pinterest.com/RealZeeVlogsPkRides/

Write A Comment