TOP 5 LONGEST RANGE ELECTRIC BIKE IN INDIA 2024 | Price, Range, Review | BEST ELECTRIC BIKE
जैसे कि आपको मालूम है मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बूम आ रहा है लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल में सबसे ज्यादा चिंता उसकी रेंज और सेफ्टी का होता है तो आज की वीडियो में हम इसी के बारे में बात करेंगे मैं आपको मार्केट में टॉप फाइव लांगेस्ट रेंज इलेक्ट्रिक बाइक के
बारे में बताऊंगा जिनका प्राइस आपको 1.5 लख के अराउंड देखने को मिलता है हमने इन इलेक्ट्रिक बाइक्स को रैंक कर दिया है इनके प्राइस परफॉर्मेंस रेंज के अकॉर्डिंग तो इस वीडियो को एक बार पूरा जरूर देखना क्या पता आपको कोई इलेक्ट्रिक बाइक पसंद आ जाए तो सबसे पहले बात करते हैं नंबर फाइव
नंबर फाइव पे है हॉप इलेक्ट्रिक की तरफ से h ो इनके काफी सारे वेरिएंट्स आते हैं सबसे पहले इनकी प्राइस की बात करते हैं इनका प्राइस अभी आपको दिल्ली एक् शोरूम में 1.34 लग से लेके 1.61 लाक तक देखने को मिलता है अब बात करते हैं इनकी परफॉर्मेंस
के बारे में इनके बेस वेरिएंट में हमें 4.2 किव की मोटर दी जाती है यह एक बीएलडीसी हब माउंटेड मोटर है जिसमें हमें पीक टॉर्क 16 60 न्यूटन मीटर तक मिलता है और इसमें हमें टॉप स्पीड 82 किमी पर आवर तक दी जाती है अब बात करते हैं इसकी बैटरी
के बारे में इसमें हमें 72 वोल्ट की 3 किवा आवर की यूज बल बैटरी दी जाती है ये फिक्स्ड एएमसी टाइप बैटरी है इनकी बैटरी और मोटर आईपी 67 की रेटिंग के साथ आती है मतलब ये वाटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ है और इसमें हमें ट्रू रेंज सिंगल चार्ज में 120
किमी तक मिल जाती है और इनके टॉप वेरिएंट में हमें 6.2 किवा की मोटर दी जाती है ये भी बीएलडीसी हब माउंटेड मोटर है जिसमें हमें पीक टॉर्क 200 n मीटर तक मिलता है और इसमें हमें टॉप स्पीड 95 किमी पर आवर तक दी जाती है अब बात करते हैं इसकी बैटरी के
बारे में इसमें हमें 3.60 किवा आवर की यूज बल बैटरी दी जाती है जिसमें हमें ट्रू रेंज सिंगल चार्ज में 150 किमी तक मिल जाती है और फीचर्स भी इनमें आपको सारे मिल जाते हैं हाईटेक फीचर्स जैसे जीपीएस नेविगेशन मोबाइल कनेक्टिविटी सिर्फ टॉप वेरिएंट में ही देखने को मिलते हैं बाकी
बेसिक फीचर्स हमें सारे वेरिएंट्स में मिल जाते हैं और इनकी वारंटी हमें 3 साल की मिलती है या फिर 50000 किमी जो भी पहले रीच हो जाए नंबर फोर नंबर फोर पे है टक मोटर्स की तरफ से टक कटस r सबसे पहले इसकी प्राइस की बात करते हैं इसका प्राइस आपको
मार्केट में 1.5 लाक के अराउंड देखने को मिलता है इनका वैसे एक वेरिएंट्स और भी आने वाला है टक कटस x के नाम से यह एक्सपेंसिव अपग्रेड वेरिएंट रहेगा अब बात करते हैं इनकी परफॉर्मेंस के बारे में इसमें हमें मिड ड्राइव मोटर दी जाती है ड्राइव सिस्टम के साथ जिसमें हमें पीक
पावर 9 किलोवाट की मिलती है एयर कूल्ड सिस्टम के साथ और इसमें हमें और इसमें हमें टॉप स्पीड 105 किमी पर आवर तक दी जाती है और पीक टॉर्क 38 न्यूटन मीटर तक मिलता है बात करूं इसकी बैटरी के बारे में इसमें हमें 48 वोल्ट की 4 किलोवाट आवर की
बैटरी दी जाती है दोनों वेरिएंट्स में यह एक नॉन रिमूवल एनएमसी टाइप बैटरी है और इनकी बैटरी ip67 की रेटिंग के साथ आती है और इसमें हमें ट्रू रेंज सिंगल चार्ज में 120 किमी तक मिल जाती है बात करते हैं इसके फीचर्स की इसमें हमें एलईडी लाइटिंग
सिस्टम फुली डिजिटल मीटर जैसे सारे बेसिक फीचर्स मिल जाते हैं और jio1 क फीचर्स भी मिल जाते हैं मैक्स लोडिंग कैपेसिटी इसमें हमें 150 किग की मिलती है साथ ही फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक भी मिल जाते हैं और वारंटी इनमें हमें 3 साल तक की मिलती है या फिर 40000
किमी जो भी पहले रीच हो जाए अब बात करते हैं नेक्स्ट लांगेस्ट रेंज इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में नंबर थ्री नंबर थ्री पे है गफन मोटर्स की तरफ से गफन क्टा ऐसे वैसे नंबर वन पे रख सकते हैं क्योंकि अभी यह मार्केट में सबसे ज्यादा सस्ता है
लेकिन अभी ये काफी कम सिटीज में अवेलेबल है ये आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हो सबसे पहले इसकी प्राइस की बात करते हैं इसका प्राइस मार्केट में आपको 1.1 लख के अराउंड देखने को मिलता है क्योंकि लोगों को इसका लुक इतना पसंद नहीं
आता इसलिए हमने इसे नंबर थ्री पे रखा है वैसे यह इलेक्ट्रिक व्हीकल बहुत दमदार है इसे ऑल टेरेन के हिसाब से बिल्ड और डिजाइन किया गया है अब बात करते हैं इसकी परफॉर्मेंस के बारे में इसमें हमें 3 कवाट की मोटर दी जाती है यह एक बीएलडीसी हब
माउंटेड मोटर है जिसमें पीक पावर 3 किवा तक मिल जाती है और इसमें हमें पीक टॉर्क 172 न्यूट मीटर तक मिलती है और टॉप स्पीड हमें इसमें 80 किमी पर आवर तक दी जाती है 0 टू 40 रीच करने में यह बाइक 6 सेकंड्स लेती है और इसकी ग्रेड एबिलिटी भी काफी
अच्छी है इसमें हमें 18° तक ग्रेडेबिलिटी दी जाती है मतलब आप इस बाइक को आराम से 18° तक के माउंटेन स्लोप पर ड्राइव कर सकते हो बात करें इसकी बैटरी के बारे में इसमें 3 किलोवाट आवर की बैटरी दी जाती है और इसमें आप दो बैटरी तक लगा सकते हैं
यानी टोटल 6 किलोवाट आवर यह रिमूवल एएमसी टाइप बैटरीज है इसे आप इजली रिमूव कर सकते हो और स्वप कर सकते हो बात करें इसकी रेंज के बारे में सिंगल बैटरी में इसमें हमें 160 किमी तक रेंज सिंगल चार्ज में मिल जाती है और ड्यूल बैटरी के साथ 300 120
किमी तक रेंज मिलती है बात करूं फीचर्स की इस बाइक में हमें फुली एलईडी लाइटिंग सिस्टम से लेकर फुली डिजिटल मीटर तक सारे बेसिक फीचर्स दिए जाते हैं और लाइव लोकेशन मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी जैसे हाईटेक फीचर्स भी मिलते हैं और डिस्क ब्रेक इसमें हमें सिर्फ फ्रंट में ही मिलते हैं और इसकी
मैक्स लोडिंग एबिलिटी 250 केजी तक दी जाती है और वारंटी इसमें हमें स्टैंडर्ड ती साल तक की मिलती है यह बाइक ईवी रिकॉर्ड भी बना चुकी है जिसमें इन्होंने 4011 किमी तक ट्र ल किया था 6.5 डेज में नंबर टू नंबर टू पे है ल् मोटर्स की तरफ से r rv400 यह
बाइक बेस्ट वैल्यू ऑफ मनी है सबसे पहले इसकी प्राइस की बात करते हैं इसका प्राइस दिल्ली x शोरूम में 1.3 लाख से स्टार्ट होता है इसे भी आप बुक कर सकते हो इनकी ऑफिशियल वेबसाइट से यह इंडिया की पहेली इलेक्ट्रिक बाइक है मार्केट में काफी समय
से है तो इस कंपनी का मार्केट में इंफ्रास्ट्रक्चर काफी स्ट्रांग है बहुत सारी सिटीज में यह इलेक्ट्रिक बाइक अवेलेबल है अब बात करते हैं इसकी मोटर और परफॉर्मेंस के बारे में इसमें हमें थ्र किलोवाट की मोटर दी जाती है यह एक मिड ड्राइव मोटर है मतलब इसमें हमें बेल्ट
ड्राइव सिस्टम देखने को मिलता है जिसमें कि टॉप स्पीड इसमें 85 किमी पर आवर तक दी जाती है साथ ही इसमें हमें फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक भी मिल जाते हैं बात करें बैटरी की इसमें हमें 3.24 किवा आवर की बैटरी दी जाती है यह एक रिमूवल एनएमसी
टाइप बैटरी है इसे आप इजली रिमूव कर सकते हो और स्वप कर सकते हो बात करें इसकी रेंज के बारे में इको मोड में हमें 150 किमी तक क्लेमड रेंज चार्ज में मिल जाती है नॉर्मल मोड में 100 किमी तक रेंज मिलती है और स्पोर्ट्स मोड में 80 किमी तक रेंज दी
जाती है और इसमें हमें सारे हाईटेक फीचर्स भी मिल जाते हैं और इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 3 से 4.5 आवर लेती है इसमें हमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट नहीं मिलता कंपनी ने इसके बदले बैटरीज को रिमूवल बनाया है जिसे आप इजली स्वप कर सकते हो और
इस बाइक की मैक्स लोड कैरिंग कैपेसिटी 150 किग्रा तक मिलती है और ग्रेडेबिलिटी इसमें हमें 10° तक मिलती है यह ग्रेडेबिलिटी वैसे कम होती है तो आपको हाई माउंटेन स्लोप पे इसे ड्राइव करने में कुछ प्रॉब्लम देखने को मिल सकती है और इसमें हमें सबसे ज्यादा वारंटी देखने को मिलती
है इस बाइक की और इसकी बैटरी की वारंटी हमें 5 साल की दी जाती है या फिर 75000 किमी जो भी पहले रीच हो जाए और चार्जर की 2 साल की वारंटी मिलती है अब बात करते हैं नेक्स्ट लांगेस्ट रेंज इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में नंबर वन नंबर वन पे है नरर इसका
प्राइस आपको 1.5 ख के अराउंड देखने को मिलता है इसे भी आप बुक कर सकते हो इनकी ऑफिशियल वेबसाइट से यह भी अभी काफी कम सिटीज में अवेलेबल है इसमें हमें 8 किवा की फ्रेम माउंटेड मोटर दी जाती है 100 की टॉप स्पीड के साथ और इसमें हमें 4.4 किवा
आवर की फिक्स्ड एलएफपी टाइप बैटरी दी जाती है जिसमें हमें 150 किमी की रियल वर्ल्ड रेंज मिल जाती है और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जाता है और बाकी सारे हाईटेक फीचर्स भी देखने को मिलते हैं अभी तो और भी काफी सारी इलेक्ट्रिक बाइक्स आने
वाली है तो अभी बेस्ट स्ट्रेटजी वेट करना ही रहे इनके बारे में भी मैं आपको इस चैनल पर इंफॉर्मेशन आई आप किसका वेट कर रहे हो मुझे कमेंट करके जरूर बताना तो आज के लिए इस वीडियो में इतना ही वीडियो पसंद आया तो लाइक एंड शेयर जरूर करना तो मिलते हैं नेक्स्ट
वीडियो में थैंक यू फॉर वाचिंग
TOP 5 LONGEST RANGE ELECTRIC BIKE IN INDIA 2024 | Price, Range, Review | BEST ELECTRIC BIKE
FOR BUSINESS & YOUTUBE-SERVICES
🔥 CONTACT US- ms1920af@gmail.com 🔥
( AT LOWEST RICES )
[FROM EDITING, THUMBNAILS TO SEO]
Subscribe the channel for more Upcoming Videos
Don’t forget to press 🔔 button
#indianwheelers #bestelectricbike #bestelectricbikeinindia #bestelectricbike2024 #electricbike2024 #electricbike
best electric bikes in india 2024, best electric bike in india, best electric bike, best electric bike 2024, longest range electric bike, highest range electric bike, electric bikes in india, electric bikes in india 2024, new electric bike, electric bike 2024, electric bike,